झुंझुनू. जिले की तीन अंतरराज्यीय सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट की जांच के लिए 5 चेकपोस्ट बनाई जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमण मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर यूडी खान ने ये आदेश जारी किया.
जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि दूसरे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसो को देखते हुए 7 राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इसको देखते हुए सूरजगढ़ क्षेत्र में पीपली-लोहारू बॉर्डर, पीलोद-लोहारू बॉर्डर के साथ खेतड़ी में बाबई बॉर्डर, बुहाना में पचेरी कला बॉर्डर और ढाणी संपत सिंह बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी.
पढ़ें- झुंझुनू: राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा का हल्ला बोल...सरकार पर साधा निशाना
जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पीपली पिलोद पचेरी कला और बबाई में पुलिस चेक पोस्ट स्थापित कर दी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन चेक पोस्ट पर मेडिकल स्टाफ भी तैनात किया गया है. मेडिकल स्टाफ की ओर से की गई जांच में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा और बाहर से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और यात्रियों के मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जाएंगे.