झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ उपखंड की सूरजगढ़ पंचायत समिति और नवगठित पिलानी पंचायत समिति के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शुरू के तीन दिनों तक नामांकन की धीमी रफ्तार के बाद अब नामांकन की प्रक्रिया ने शनिवार से रफ्तार पकड़ ली है. पंचायत समिति के चुनावों की दौड़ में अब बड़े-बड़े चेहरे भी सामने आने लगे हैं.
पूर्व मंत्री सुंदरलाल काका के पुत्र और विधानसभा चुनावों में पिलानी से बीजेपी के प्रत्यासी रहे चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने अब पिलानी पंचायत समिति से अपनी ताल ठोक दी है. शनिवार को कैलाश मेघवाल ने अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ सूरजगढ़ तहसील कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया में पिलानी पंचायत समिति के वार्ड 6 से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. वहीं, प्रत्याशी कैलाश मेघवाल पिलानी पंचायत समिति से बीजेपी के प्रधान पद के दावेदार भी बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Special: जल सरंक्षण ने बदल दी झुंझुनू के इस गांव की किस्मत, बढ़ गया फसलों का उत्पादन
सूरजगढ़ और पिलानी पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति में 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल कराए हैं. वहीं, पिलानी पंचायत समिति में 26 प्रत्याशियों ने 27 आवेदन दाखिल किए हैं. कल रविवार को अवकाश रहने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कराए जाएंगे. वहीं, सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है.