झुंझुनू. जिले में मंगलवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 2 बिहार के रहने वाले हैं, जो 2 दिन पहले ही झुंझुनू आए थे. इन 3 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद झुंझुनू जिले में आंकड़ा 456 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में अब 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बिहार के रहने वाले कोरोना संक्रमित मिले युवकों में एक की उम्र 35 साल और दूसरे की उम्र 23 साल है. दोनों झुंझुनू शहर के मंड्रेला रोड पर रह रहे हैं. इनके अलावा कोलकाता से लौटे नवलगढ़ कस्बे के वार्ड- 18 निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनकी उम्र 54 साल है.
पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस
वहीं, झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज करा रहे 6 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें से 5 झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं. वहीं, एक सीकर जिले का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी के वार्ड-19 निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, खोल की ढाणी निवासी 25 साल का युवक, बुहाना के डूमोली खुर्द निवासी 19 साल का युवक, सूरजगढ़ के वार्ड -1 निवासी 25 साल की युवती और कासनी निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. सीकर जिले के सेवदा की ढाणी निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति का भी झुंझुनू जिले के अस्पताल में इलाज हो रहा था. इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है.
पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
इन सभी को चुडैला में बने वार्ड में क्वॉरेंटाइन करने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद झुंझुनू जिले में रिकवर होने वालों की संख्या 427 हो गई है. इसके अलावा कोरोना के 24 एक्टिव मरीजों का इलाज झुंझुनू के भगवानदास खेतान अस्पताल में चल रहा है.
राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 635 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में मंगलवार को 635 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,571 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 524 लोगों की मौत इस कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,96,696 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,169 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 18,687 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5878 एक्टिव केस मौजूद हैं.