झुंझुनू. जिले में रविवार को 25 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इससे पूर्व रविवार 15 अगस्त को 39 मरीज सामने आए थे जो झुंझुनू जिले के लिए 1 दिन में आने वाले कोरोना पॉजिटिव के मामले में रिकॉर्ड तोड़ था. जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 788 हो गई है.
सुपर स्प्रेडर साथ आ रही है समस्या
दरअसल, इससे पहले जिले में केवल उन्हीं लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे जो या तो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे या फिर जिनको लक्षण आ रहे थे. बाद में जिला प्रशासन की ओर से रैंडम सेंपलिंग करने का भी निर्णय किया गया. इसमें विशेषकर उन लोगों के सैंपल लिए जो ज्यादा लोगों से ज्यादा मिलते हो यानी सब्जी वाला, दूध वाला, दुकानदार और इस तरह के काम करने वाले अन्य लोगों के सैंपल लेने के साथ ही कोरोना की संख्या बढ़ी है.
पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान
जिले के 3 कस्बों में चल रहा है कर्फ्यू
वहीं, इस तरह की स्थिति सामने आने के बाद खेतड़ी क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि नवलगढ़ और गुढा क्षेत्र में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि स्थिति का आकलन करने के बाद चिड़ावा कस्बे से कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि जहां पर अब तक झुंझुनू जिले में 788 कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं तो इनमें से 694 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अभी जिले में केवल 88 एक्टिव मरीज हैं.