ETV Bharat / state

झुंझुनू में SFI का 23वां जिला सम्मेलन, 21 सदस्यीय नई कमेटी का भी किया गठन

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:48 PM IST

झुंझुनू में गुरुवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का 23वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान एसएफआई पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर उनको प्रमोट करने की मांग की और 21 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया. साथ ही शहीदों को भी नमन किया गया.

एसएफआई का जिला सम्मेलन, Jhunjhunu News
झुंझुनू में आयोजित हुआ एसएफआई का 23 वां जिला सम्मेलन गठन

झुंझुनू. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का 23वां जिला सम्मेलन गुरुवार को शिक्षक भवन में आयोजित किया गया. इस दौरान 21 सदस्यीय नई कमेटी का भी गठन किया गया. सम्मेलन के दौरान एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द कर विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट करने की मांग की.

झुंझुनू में आयोजित हुआ एसएफआई का 23वां जिला सम्मेलन गठन

पढ़ें:क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

वहीं, पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले सभी परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने के निर्देश दिए थे. लेकिन, केंद्र सरकार ने राजनीति को बढ़ावा देने के लिए शेष परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए हैं. केंद्र और राज्य सरकार की लड़ाई में विद्यार्थियों को टेस्टिंग किट समझा जा रहा है. एसएफआई ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर उनको प्रमोट करने की मांग की है. इस दौरान कहा गया कि मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा.

एसएफआई की नई कमेटी का गठन

सम्मेलन के अंतिम चरण में 21 सदस्य की नई कमेटी का गठन किया गया. इसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर को अध्यक्ष और सचिन चोपड़ा को महासचिव बनाया गया. छात्र संघ अध्यक्ष अनीश धायल, बब्लेश वर्मा, कैलाश तवर, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ जानू और अब्दुल कयूम को संयुक्त सचिव बनाया गया. इनके अलावा राजेश आलडिया, राधेश्याम, आर मोरारका कॉलेज की छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा जानू, इंतजार अली, चुकी नायक, मोहम्मद अली, विषेक शर्मा, विकास महला, आशीष पचार, नितिन सेन, विकास प्रजापति, अजय आलडिया, सुरेंद्र सैनी और पुष्पेंद्र कड़वासरा को सदस्य बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी को प्रदेश कमेटी में शामिल किया गया है.

पढ़ें: अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या

शहीदों को भी किया नमन

एसएफआई के जिला महासचिव अरविंद गढ़वाल ने बताया कि सम्मेलन के पहले चरण में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया. दूसरे चरण में सीपीएम के जिला सचिव सुमेर बुडानिया ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. मुख्य वक्ता राज्य महासचिव सोनू जिलोवा रहे.

झुंझुनू. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का 23वां जिला सम्मेलन गुरुवार को शिक्षक भवन में आयोजित किया गया. इस दौरान 21 सदस्यीय नई कमेटी का भी गठन किया गया. सम्मेलन के दौरान एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द कर विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट करने की मांग की.

झुंझुनू में आयोजित हुआ एसएफआई का 23वां जिला सम्मेलन गठन

पढ़ें:क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

वहीं, पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले सभी परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने के निर्देश दिए थे. लेकिन, केंद्र सरकार ने राजनीति को बढ़ावा देने के लिए शेष परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए हैं. केंद्र और राज्य सरकार की लड़ाई में विद्यार्थियों को टेस्टिंग किट समझा जा रहा है. एसएफआई ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर उनको प्रमोट करने की मांग की है. इस दौरान कहा गया कि मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा.

एसएफआई की नई कमेटी का गठन

सम्मेलन के अंतिम चरण में 21 सदस्य की नई कमेटी का गठन किया गया. इसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर को अध्यक्ष और सचिन चोपड़ा को महासचिव बनाया गया. छात्र संघ अध्यक्ष अनीश धायल, बब्लेश वर्मा, कैलाश तवर, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ जानू और अब्दुल कयूम को संयुक्त सचिव बनाया गया. इनके अलावा राजेश आलडिया, राधेश्याम, आर मोरारका कॉलेज की छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा जानू, इंतजार अली, चुकी नायक, मोहम्मद अली, विषेक शर्मा, विकास महला, आशीष पचार, नितिन सेन, विकास प्रजापति, अजय आलडिया, सुरेंद्र सैनी और पुष्पेंद्र कड़वासरा को सदस्य बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी को प्रदेश कमेटी में शामिल किया गया है.

पढ़ें: अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या

शहीदों को भी किया नमन

एसएफआई के जिला महासचिव अरविंद गढ़वाल ने बताया कि सम्मेलन के पहले चरण में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया. दूसरे चरण में सीपीएम के जिला सचिव सुमेर बुडानिया ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. मुख्य वक्ता राज्य महासचिव सोनू जिलोवा रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.