ETV Bharat / state

झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज

झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 308 पर पहुुंच गया है. इसके अलावा रविवार को 8 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा अब 253 पर पहुंच गया है.

Covid-19 in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज़
झुंझुनू में रविवार को मिले 22 कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:23 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 308 पर पहुुंच गया है.

झुंझुनू में रविवार को मिले 22 कोरोना मरीज

बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि रविवार को शहर के वार्ड-32 में एक महिला, महराना में 5 पुरुष और गुढ़ा में 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, चंवरा में 2 पुरुष, एक महिला और दो बच्चियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मानोता जाटान में एक महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं. अलीपुर में एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा भड़ौदा खुर्द और ओजटू में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले और पहले मिले कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग हैं. इसके अलावा रविवार को 8 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं. स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा अब 253 पर पहुंच गया है.

झुंझुनू में फिलहाल 55 एक्टिव केस

झुंझुनू जिले में फिलहाल कोरोना के 55 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों का इलाज भगवान दास खेतान अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिले में अब तक कुल 308 कोरोना मरीज पाए गए हैं और उनमें से 253 अस्पताल में इलाज के बाद कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं. अभी जो नए 8 लोग स्वस्थ्य हुए हैं, उनको जेजेटी यूनिवर्सिटी क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, जहां पर उनका क्वारेंटाइन टाइम पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.

गुढ़ा और चंवरा में 25 जून तक लगा कर्फ्यू

उदयपुरवाटी ब्लॉक के गुढ़ा और चौरा गांव में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर जिला कलेक्टर ने वहां 25 जून तक के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इन दोनों ही जगहों पर जिला कलेक्टर के आदेश पर पुलिस-प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं.

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 308 पर पहुुंच गया है.

झुंझुनू में रविवार को मिले 22 कोरोना मरीज

बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि रविवार को शहर के वार्ड-32 में एक महिला, महराना में 5 पुरुष और गुढ़ा में 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, चंवरा में 2 पुरुष, एक महिला और दो बच्चियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मानोता जाटान में एक महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं. अलीपुर में एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा भड़ौदा खुर्द और ओजटू में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले और पहले मिले कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग हैं. इसके अलावा रविवार को 8 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं. स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा अब 253 पर पहुंच गया है.

झुंझुनू में फिलहाल 55 एक्टिव केस

झुंझुनू जिले में फिलहाल कोरोना के 55 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों का इलाज भगवान दास खेतान अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिले में अब तक कुल 308 कोरोना मरीज पाए गए हैं और उनमें से 253 अस्पताल में इलाज के बाद कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं. अभी जो नए 8 लोग स्वस्थ्य हुए हैं, उनको जेजेटी यूनिवर्सिटी क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, जहां पर उनका क्वारेंटाइन टाइम पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.

गुढ़ा और चंवरा में 25 जून तक लगा कर्फ्यू

उदयपुरवाटी ब्लॉक के गुढ़ा और चौरा गांव में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर जिला कलेक्टर ने वहां 25 जून तक के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इन दोनों ही जगहों पर जिला कलेक्टर के आदेश पर पुलिस-प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.