सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में सोमवार को दो पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. बता दें कि सूरजगढ़ थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव में श्याम मंदिर के पास जोहड़े में खाली स्थान के पास यह दोनों गुब्बारा मिला है. गुब्बारे मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार गुब्बारे मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल रामचंद्र पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर एक सफेद और एक हरे रंग का गुब्बारा मिला. सफेद रंग के गुब्बारे पर पाकिस्तान के झंडे का निशान है, तो दूसे गुब्बारे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है.
पुलिस ने दोनों गुब्बारों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणो से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने गुब्बारे को बरामद कर अपने साथ लेकर आ गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.