ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी, 19617 लोगों को लगी वैक्सीन - झुंझुनू कोरोना न्यूज

कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में वैक्सीनेशन जारी है. झुंझुनू जिले में कोविड से बचाव के लिए 19617 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. प्रशासन और सरकार की पूरी कोशिश है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा अमल में ला सकें, ताकि इससे होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके.

corona vaccine in jhunjhunu, jhunjhunu corona news
कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:30 PM IST

झुंझुनू. जहां एक ओर कोरोना जैसी घातक बीमारी देश भर में विकराल होकर सेकेंड वेव के रूप में वापस लौट आई है. जैसे देश में हर दिन कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन भी कोरोना को पूरी तरह से हराने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसी कोशिश में देश भर में प्रत्येक राज्यों और जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. झुंझुनू जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए 19617 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी

सीओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य में 45 साल के व्यक्तियों में 8 लाख 1 हजार का लक्ष्य है. उनमें से पहले जो 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन देने का टारगेट था, वो 3 लाख 81 हजार था. इसके बाद 45 साल से 59 साल की महिलाओं को वैक्सीन लगाने का जो लक्ष्य था, वह 4 लाख 19 हजार है. इस तरह प्रशासन के पास 8 लाख 1 हजार कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य है.

पढ़ें- मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

अभी तक जिले में 45 साल से अधिक आयु वाले 2 लाख 55 हजार 955 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिले में 8 से 10 कोविड सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और जहां पर भी स्थिति गंभीर है, वहां पर प्रशासन की तरफ से एक्स्ट्रा कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर लगाए गए हैं. मुकुंदगढ़ में 5 को व्हाट्सएप पर लगाए गए. इसी तरह प्रशासन ने चिराव और पिलानी में जगह-जगह जहां पर वैक्सीनेशन सेंटर की आवश्यकता लगेगी, प्रशासन वैक्सीनेशन सेंटर खोलेगा. प्रशासन और सरकार की पूरी कोशिश है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा अमल में ला सकें, ताकि इससे होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके.

झुंझुनू. जहां एक ओर कोरोना जैसी घातक बीमारी देश भर में विकराल होकर सेकेंड वेव के रूप में वापस लौट आई है. जैसे देश में हर दिन कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन भी कोरोना को पूरी तरह से हराने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसी कोशिश में देश भर में प्रत्येक राज्यों और जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. झुंझुनू जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए 19617 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जारी

सीओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य में 45 साल के व्यक्तियों में 8 लाख 1 हजार का लक्ष्य है. उनमें से पहले जो 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन देने का टारगेट था, वो 3 लाख 81 हजार था. इसके बाद 45 साल से 59 साल की महिलाओं को वैक्सीन लगाने का जो लक्ष्य था, वह 4 लाख 19 हजार है. इस तरह प्रशासन के पास 8 लाख 1 हजार कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य है.

पढ़ें- मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

अभी तक जिले में 45 साल से अधिक आयु वाले 2 लाख 55 हजार 955 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिले में 8 से 10 कोविड सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और जहां पर भी स्थिति गंभीर है, वहां पर प्रशासन की तरफ से एक्स्ट्रा कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर लगाए गए हैं. मुकुंदगढ़ में 5 को व्हाट्सएप पर लगाए गए. इसी तरह प्रशासन ने चिराव और पिलानी में जगह-जगह जहां पर वैक्सीनेशन सेंटर की आवश्यकता लगेगी, प्रशासन वैक्सीनेशन सेंटर खोलेगा. प्रशासन और सरकार की पूरी कोशिश है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा अमल में ला सकें, ताकि इससे होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.