ETV Bharat / state

झुंझुनू में गुरुवार को सामने आए 13 नए कोरोना मरीज, 629 पहुंचा आंकड़ा - Covid-19 in Jhunjhunu

झुंझुनू में गुरुवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इन नए मरीजों के सामने आने के बाद बाद झुंझुनू जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 629 हो चुकी हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 48 एक्टिव केस हैं, जिनका झुंझुनू के भगवान दास खेतान अस्पताल में इलाज चल रहा है.

jhunjhunu News, झुंझुनू समाचार
झुंझुनू में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:42 PM IST

झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. झुंझुनू जिले में गुरुवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें 12 मरीजों के सैंपल झुंझुनू में ही लिए गए थे और एक मरीज की सैंपलिंग जयपुर के निजी अस्पताल में की गई थी. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद बाद झुंझुनू जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 629 हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि नवलगढ़ में निवाई निवासी एक युवक जम्मू से आया था, जिसने जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चिड़ावा कस्बे से 2 और सुपर स्प्रेडर केस सामने आए हैं. चिड़ावा के वार्ड नंबर-20 निवासी 26 साल का युवक और और वार्ड नंबर-22 निवासी 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं, हैदराबाद से लौटा झुंझुनू की बिशनपुरा पंचायत के हमीरवास बजावा निवासी 28 साल का युवक, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 32 बावड़ी गेट निवासी 22 साल का युवक, लाखा वाला जोहड़ा निवासी 28 साल का युवक, काली रावणा की ढाणी गोठड़ा निवासी 62 साल के बुजुर्ग, वार्ड नंबर-10 में सैनी नगर के अमन की ढाणी निवासी 36 साल का युवक, वेस्ट बंगाल से आई गुढ़ा निवासी 45 साल की महिला, बेंगलुरु से लौटा बुहाना के रसूलपुर निवासी 35 साल का युवक, श्रीनगर से आया बुहाना के तुंती निवासी 25 साल का युवक, मानेसर से आया खेतड़ी के गारडावा निवासी 21 साल का युवक और पहले कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के कांटेक्ट में आने के बाद बुहाना के भालोठ निवासी 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ें- कोटा: एएसपी कोरोना पॉजिटिव, दिनभर में आए 83 मामले

झुंझुनू में फिलहाल कोरोना के 48 एक्टिव केस

झुंझुनू में अब तक मिले कुल 629 कोरोना मरीजों में से 576 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में फिलहाल कोरोना के 48 एक्टिव केस हैं, जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस तरह जहां लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, ठीक होने वालों की संख्या भी लगभग उसी प्रतिशत से बढ़ रही है. वहीं, झुंझुनू जिले में मृत्यु दर का आंकड़ा 1 फीसदी से कम है.

पढें- सवाई माधोपुर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

राजस्थान में सामने आए 1,151 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में गुरुवार को 1,151 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 48,996 केस सामने आ चुके है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 757 पर पहुंच गया है.

झुंझुनू. जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. झुंझुनू जिले में गुरुवार को 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें 12 मरीजों के सैंपल झुंझुनू में ही लिए गए थे और एक मरीज की सैंपलिंग जयपुर के निजी अस्पताल में की गई थी. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद बाद झुंझुनू जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 629 हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि नवलगढ़ में निवाई निवासी एक युवक जम्मू से आया था, जिसने जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चिड़ावा कस्बे से 2 और सुपर स्प्रेडर केस सामने आए हैं. चिड़ावा के वार्ड नंबर-20 निवासी 26 साल का युवक और और वार्ड नंबर-22 निवासी 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं, हैदराबाद से लौटा झुंझुनू की बिशनपुरा पंचायत के हमीरवास बजावा निवासी 28 साल का युवक, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 32 बावड़ी गेट निवासी 22 साल का युवक, लाखा वाला जोहड़ा निवासी 28 साल का युवक, काली रावणा की ढाणी गोठड़ा निवासी 62 साल के बुजुर्ग, वार्ड नंबर-10 में सैनी नगर के अमन की ढाणी निवासी 36 साल का युवक, वेस्ट बंगाल से आई गुढ़ा निवासी 45 साल की महिला, बेंगलुरु से लौटा बुहाना के रसूलपुर निवासी 35 साल का युवक, श्रीनगर से आया बुहाना के तुंती निवासी 25 साल का युवक, मानेसर से आया खेतड़ी के गारडावा निवासी 21 साल का युवक और पहले कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति के कांटेक्ट में आने के बाद बुहाना के भालोठ निवासी 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ें- कोटा: एएसपी कोरोना पॉजिटिव, दिनभर में आए 83 मामले

झुंझुनू में फिलहाल कोरोना के 48 एक्टिव केस

झुंझुनू में अब तक मिले कुल 629 कोरोना मरीजों में से 576 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में फिलहाल कोरोना के 48 एक्टिव केस हैं, जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस तरह जहां लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, ठीक होने वालों की संख्या भी लगभग उसी प्रतिशत से बढ़ रही है. वहीं, झुंझुनू जिले में मृत्यु दर का आंकड़ा 1 फीसदी से कम है.

पढें- सवाई माधोपुर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

राजस्थान में सामने आए 1,151 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में गुरुवार को 1,151 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 48,996 केस सामने आ चुके है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 757 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.