झालावाड़. जिले के गांवड़ी तालाब में नहाने के लिए गया युवक पानी में डूब गया. जिसके बाद तकरीबन 20 मिनट बाद आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां, उसका इलाज जारी है.
वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि राकेश एरवाल नाम का युवक जो कि झालावाड़ के सुनेल रोड के परतियाखेड़ी गांव का निवासी है वह अपने किसी परिचित से मिलने के लिए झालावाड़ अस्पताल में आया हुआ था. ऐसे में अस्पताल के पास ही में मौजूद तालाब को देखकर उसमें नहाने के लिए उतर गया और नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया जिसके चलते वो डूब गया.
जिसके बाद 20 मिनट तक युवक पानी से बाहर नहीं आया तो उसके साथ आए लोगों ने उसे तालाब के अंदर जाकर ढूंढां शुरू कर दिया. तब वह डूबा हुआ मिला तो उसके साथ वालों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला और निजी ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां, उसका इलाज जारी है.