झालावाड़. सदर थाना क्षेत्र के कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने गया एक युवक हादसे का शिकार हो गया. उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी फिलहाल तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा.
सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद से ही पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर शव की तलाश में जुटी है. उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को युवक युवक कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने गया था, तभी वो हादसे का शिकार हो गया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : लूनी नदी में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों की डूबने से मौत
वहीं, युवक की शिनाख्त जरेल निवासी जीतू कंजर के रूप में हुई है, जो कि कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया पीपलाद के समीप अपने पिता के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था. इसी दौरान नाव से उसका पैर फिसल गया और वो सीधे पानी में जा गिरा. ऐसे में डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक युवक के शव की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें - सांगोद में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : सुरपुरा बांध में नहाने गए 3 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत, ऐसे हुई शवों की शिनाख्त