ETV Bharat / state

झालावाड़ : गुलेडी बांध में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - डूबने से मौत

झालावाड़ के अकलेरा में गुलेडी बांध में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

गुलेडी बांध में डूबने से मौत, Death drowning in Guledi dam
बांध में डूबने से एक युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:24 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). क्षेत्र में एक युवक की गुलेडी बांध में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बांध में नहाने गया था. ऐसे में नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. भंवर लाल मीणा ने बताया कि उसका भाई चंद प्रकाश शनिवार को प्रात: 7:30 बजे कुछ बाहर के दोस्तों के साथ बाइक से गुलेडी बांध में नहाने के लिए गया था.

इस दौरान चंद प्रकाश का गुलेडी बांध में अचानक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह गहरे पानी में चला गया. गुलेडी बांध के सुरक्षा गार्ड के चिल्लाने पर आसपास के स्थानीय गोताखोर और उपखंड प्रशासन को सूचना दी गई. जिस पर अकलेरा तहसीलदार रामनिवास मीणा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने झालावाड़ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया. टीम ने लगभग 5 घंटे तक रेस्क्यू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पौन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया.

पढे़ंः नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलेरा में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस उसी आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

अकलेरा (झालावाड़). क्षेत्र में एक युवक की गुलेडी बांध में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बांध में नहाने गया था. ऐसे में नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. भंवर लाल मीणा ने बताया कि उसका भाई चंद प्रकाश शनिवार को प्रात: 7:30 बजे कुछ बाहर के दोस्तों के साथ बाइक से गुलेडी बांध में नहाने के लिए गया था.

इस दौरान चंद प्रकाश का गुलेडी बांध में अचानक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह गहरे पानी में चला गया. गुलेडी बांध के सुरक्षा गार्ड के चिल्लाने पर आसपास के स्थानीय गोताखोर और उपखंड प्रशासन को सूचना दी गई. जिस पर अकलेरा तहसीलदार रामनिवास मीणा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने झालावाड़ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया. टीम ने लगभग 5 घंटे तक रेस्क्यू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पौन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया.

पढे़ंः नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलेरा में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस उसी आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.