झालावाड़. रायपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जयपुर-इंदौर हाईवे को जाम कर दिया. भारी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर जमा हो गए हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाईवे के बीचोंबीच खड़ा करते हुए यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है. कई जगहों पर पेड़-पौधे और लकड़ियां भी काट पर हाईवे पर डाल दी गई हैं.
क्या है पूरा मामला
रायपुर थाना क्षेत्र के सालरी गांव में शनिवार को रमेश प्रजापति नाम के युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर खूब हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि हफ्ते भर से रमेश प्रजापति को जान से मारने की धमकी मिल रही थी और फिर शनिवार को उसकी लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. ग्रामीणों का आरोप है कि रमेश प्रजापति की हत्या की गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पेड़ से शव नहीं उतारने दिया गया.
पढ़ें: राजस्थान BJP में गुटबाजी, सोशल मीडिया पर राजे 'टीम' सक्रिय...पूनिया बोले- हाईकमान को दी जानकारी
ग्रामीण लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जयपुर-इंदौर हाईवे पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर दिए हैं. पेड़ काटकर और बड़े-बड़े पत्थर डालकर हाईवे को रोक दिया गया है. पिडावा पुलिस उपाधीक्षक हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे हुए हैं और वो लगातार गांव वालों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.