झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कालीसिंध डैम के कैचमेंट एरिया में शनिवार को मछली पकड़ने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम लगातार शव की तलाश में जुटी थी, लेकिन शनिवार को अंधेरा अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली. इसके बाद रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और देर शाम युवक के शव को बरामद कर लिया गया.
सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को कालीसिंध नदी के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अंधेरा अधिक होने के कारण एसडीआरएफ टीम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था. ऐसे में टीम ने रविवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और शाम होते-होते शव को बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें - कोटा: चंबल नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, शिनाख्त जारी
उन्होंने बताया कि हादसे में शिकार हुए युवक की पहचान नीतू कंजर के रूप में हुई है. घटना के दौरान युवक अपने पिता के साथ कालीसिंध नदी के कैचमेंट एरिया पीपलाद के समीप मछली पकड़ने गया था. इसी बीच उसका पांव नाव से फिसल गया और पानी में जा गिरा. ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, परिजनों को सूचना दे दी गई है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.