झालावाड़. जिले में पगारिया थाना क्षेत्र के गुराडिया कलां गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम शव को बाहर निकालकर अस्पताल ले गई. जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दरअसल, पगारिया थाना क्षेत्र के गुराडिया कला गांव में एक युवक बुधवार को भैंस चराने के लिए गया था. इसी दौरान उसकी भैंस तालाब में उतर गई. जिसे निकालने के लिए युवक भी तालाब में उतर गया. लेकिन तालाब के गहरा होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं, युवक के शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी देर ढूंढने के बाद भी युवक के ना मिलने पर परिजनों ने पगारिया थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पगारिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने का प्रयास किया. उसके बाद जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी गई. जिस पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीण गोताखोर की मदद से तालाब में युवक का शव ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन पूरे दिन युवक का शव ढूंढते रहे मगर शाम तक शव नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंः झालावाड़: जिला कलेक्टर ने ‘मास्क ही वैक्सिन है’ अभियान के तहत काटे चालान
वहीं, गुरुवार सवेरे युवक का शव पानी में तैरता हुआ बाहर आ गया. जिसपर झालावाड़ एसडीआरएफ की टीम शव को बाहर निकालकर आवर अस्पताल मोर्चरी ले गई. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.