झालावाड़. राज्य सरकार की तरफ से मनरेगा योजना अन्तर्गत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान 16 दिसम्बर से 15 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा. जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 दिसम्बर को करेंगे. अभियान के सफलता पूर्वक संचालन के लिए रविवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के तहत कार्यस्थल पर श्रमिकों का नियोजन उनकी रूचि के अनुसार 5-5 के समूह में गठन कर अनिवार्य रूप से करवाया जाएगा तथा विभागीय दिशा-निर्देश की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि समूह माप न करने वाले तकनीकी कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई कर समूह माप प्रवृति को पुनः प्रारम्भ किए जाने हेतु प्रेरित कर श्रमिकों को पूरा काम पूरा दाम दिलवाया जाएगा. समूह को कार्य निष्पादन के दौरान मध्य में उनके द्वारा निष्पादित किए कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाएगा.
मॉडल कार्यस्थल की निरीक्षण रिपोर्ट निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं जिला कलेक्टर तथा राज्य मुख्यालय को प्रेषित करेंगे तथा कार्यस्थल पुस्तिका में निरीक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट का आवश्यक रूप से इन्द्राज करेगें.
जिन कार्यस्थलों पर मेठों एवं तकनीकी अधिकारियों के प्रयासों से श्रमिकों को पूरा दाम मिल रहा है उन कार्यस्थलों का भ्रमण संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को करवाया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा योजना की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुरूप योजनान्तर्गत तकनीकी अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर विशेष अभियान के दौरान मेठों एवं श्रमिकों को पूरी मजदूरी दिलाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा. काम के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन, मोबाइल एप, आईवीआर माध्यम से भी लिए जाएंगे.