झालावाड़. शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. जलदाय विभाग की इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पेयजल समस्या से परेशान लोगों का सब्र का बांध आखिरकार शुक्रवार को टूट गया. शहर के वार्ड नं 1 के पीलखाना और हबीबनगर इलाके की महिलाओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर परिषद के उपसभापति के साथ जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर नारेबाज़ी करते हुए मटकी फोड़ कर प्रदर्शन (protest in jhalawar) किया. साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सामान्य करने की मांग की.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से इलाके के लोग पेयजल किल्लत (drinking water shortage in jhalawar) का सामना कर रहे हैं. थोड़ी बहुत जो भी जलापूर्ति होती भी है तो वो भी गंदा और बदबूदार रहता है. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सारी व्यवस्थाओं की ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं.
जलदाय विभाग का घेराव
ऐसे में भाजपा नेताओं के साथ इलाके की महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर जल्द से जल्द व्यवस्था सामान्य करने की मांग की. साथ ही महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जिला कलेक्टर से भी मिलेंगी साथ ही जलदाय विभाग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना भी देंगी.
पढ़ें- कोटा में चिकित्सकों का प्रदर्शन, योग गुरु रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग
नगर परिषद झालावाड के उपसभापति प्रदीप सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले भी भाजपा नेताओं ने पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह (MP Dushyant Singh) ने भी वीडियो कॉल पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए उन्हें चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों की अब तक नींद नहीं टूटी है. उन्होंने जलदाय विभाग को आगाह करते हुए कहा कि पेयजल की समस्या जल्द से जल्द सुधारा जाए, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे.