झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दोनों महिलाओं के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहला मामला कल देर रात्रि का है जब श्यामपुरा निवासी 55 वर्षीय रामप्यारी बाई पैदल जा रही थी, तभी एक कार ने उनको टक्कर मार दी. जिसमें उनकी की मौत हो गई. जिनके शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ेंः झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा
वहीं दूसरी घटना भी सदर थाने की ही है, जिसमें भवानी मंडी रोड पर से जा रही एक बाइक पर दंपत्ति को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें संतोष बाई नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पति बालचंद मेघवाल दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया. जिसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जिनका पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा जाएगा.वहीं अज्ञात वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.