झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र की एक महिला को गंभीर अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पीड़िता रेखा बाई ने बताया, कि मंगलवार रात में उसका पति भगवान सिंह शराब के नशे में घर पर आया और उससे पैसे मांगने लगा. जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. साथ ही उसके ससुर, जेठ और देवर ने भी उसके साथ मारपीट की. ससुर,जेठ और देवर ने हाथ पकड़े और उसके पति ने उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया, जिसके बाद गांव के लोग उसे अस्पताल लेकर आए.
पढ़ें: झालावाड़ः पुलिसकर्मियों पर पथराव का मामला, 26 आरोपी भेजे गए जेल
वहीं महिला के भाई ने बताया, कि उसकी बहन के ससुराल वाले अस्पताल में आए और उसकी बहन की जांच के कागज भी उठा कर ले गए हैं. जो जहरीला पदार्थ उन्होंने उसकी बहन को पिलाया है, उसके बारे में भी नहीं बता रहे हैं, जिसके चलते डॉक्टरों को इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.