अकलेरा (झालावाड़). क्षेत्र में परवन नदी की पुलिया पार करते समय महिला का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई. जिसके बाद महिला को अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना से गुस्साए लोग शव लेकर फिर पुलिया पर पहुंच गए. जहां शव रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सहायता राशि की भी मांग की. ऐसे में सुबह अकलेरा थाने से सहायक उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई के लिए मना कर दिया. जिसके बाद काफी समझाइस के बाद दोपहर में महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.
पढ़ेंः अलवर: साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सोनी ने बताया कि महिला शांति 33 साल सारथल की तरफ जा रही थी. इसी बीच अचानक पैर फिसलने से महिला नदी में गिर गई. घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने महिला को नदी से निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सारथल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.