झालावाड़. पुलिस ने हनी ट्रैप के एक मामले का पर्दाफाश किया है. खानपुर थाना पुलिस ने दो शिक्षकों को ब्लैकमेल करके उनसे 5 लाख रुपए ठगने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला के दो अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
खानपुर थाना अधिकारी अनिल पांडे ने बताया, बीते 3 जून को दो शिक्षकों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया, करीब दो महीने पहले मोबाइल पर उनकी एक महिला से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद महिला ने उन दोनों को अलग-अलग समय बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में किराए के मकान पर बुलाकर उनसे बातचीत करने के वीडियो बना लिए. उसके बाद ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपए ठग लिए. उसके बाद 3 जून को भी महिला ने खानपुर पहुंचकर उन पर रुपए देने के लिए दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान निर्मित 15 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
ऐसे में शिक्षकों की रिपोर्ट पर खानपुर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बारां जिले के सदर थाना निवासी आरोपी महिला संतोष बाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया, महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दोनों शिक्षकों को उनके वीडियो उनके घरवालों को दिखाने की धमकी देकर 5 लाख वसूल लिए थे. अब और पैसे लेने के लिए दबाव बना रही थी. ऐसे में अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.