झालावाड़. आपने अपराधियों को मर्डर की सुपारी देने के मामले तो सुने होंगे, लेकिन झालावाड़ में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की सुपारी डॉक्टर को देने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टर ने पति की इस साजिश को नाकाम कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ अखिलेश मीणा ने एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें उनका कहना है कि 19 जनवरी को शाम 5 बजे के करीब उन्हें पिडावा निवासी मंगल सिंह ने फोन किया. उसने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है, जिसकी डिलीवरी के दौरान हत्या करने की बात कही. इसके बदले में मंगल सिंह ने उसे पैसे देने की भी बात कही. यह सुनकर डाक्टर भी हैरान रह गया.
इसके बाद उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है.