झालावाड़. जिले में गागरोन वन क्षेत्र के बाद अब झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर बाघेर घाटी इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसमें झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर एक पैंथर सड़क पार करता नजर आ रहा है.
कुछ दिनों पहले एक पैंथर ने जिले के गागरोन इलाके में काफी दहशत फैलाई थी. पैंथर ने करीब 6 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. इसके बाद पैंथर वापस जंगल में चला गया था. एक बार फिर पैंथर का सड़क के मुवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसे में वन विभाग भी अलर्ट हो गया है.
पढ़ें. Panther on Road: नेशनल पार्क से निकलकर सड़क पर आया पैंथर, स्थानीय खौफजदा, देखें VIDEO
वन विभाग की टीमें पैंथर की ट्रैकिंग करने में जुटी हुई है. वन विभाग के रेंजर रविनामा का कहना है कि जिले के बाघेर घाटी इलाके में तीन से चार पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिल रही है. इस इलाके में पैंथर की पहले भी टेरिटरी थी. लेकिन अब फिर से एक वीडियो में पैंथर का मूवमेंट दिखाई देने के बाद वन विभाग इस मामले में जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.
बता दें कि पूर्व में गागरोन क्षेत्र में पैंथर के मूमेंट होने पर झालावाड़ वन विभाग ने कोटा वन विभाग से पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद कोटा वन विभाग की टीम गागरोन क्षेत्र में दो दिनों तक पैंथर को सर्च करती रही, लेकिन पैंथर को ट्रेंकुलाइज नहीं कर पाई थी. फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर के बारे में पता करने में जुटी है.