ETV Bharat / state

स्पेशल: पूर्वजों की याद में लगाए पौधे, वृक्ष बनकर महकेंगे...15 दिन में लग गए 500 पौधे - memory of their ancestors

वैसे तो पेड़-पौधे लगाने का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व होता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिस वजह से वातावरण शुद्ध रहता है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कहा जाता है कि पेड़-पौधे नकारात्मक ऊर्जा हटाकर सुख-समृद्धि लेकर आते हैं. लेकिन झालावाड़ के लोगों ने श्राद्ध पक्ष में पौधे लगाकर पूर्वजों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी और मिसाल कायम की.

उन्हेल ग्राम पंचायत  सरपंच गायत्री राठी  श्राद्ध पक्ष में लगाए पौधे  पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि  पर्यावरण संरक्षण का महत्व  पौधे लगाने का महत्व  ग्रामीणों में जागरुकता  jhalawar news  rajasthan news  Unhel Gram Panchayat  Sarpanch Gayatri Rathi  Plantation tribute  Awareness among villagers  Importance of planting
श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों को दी अनोखी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:08 PM IST

झालावाड़. उन्हेल ग्राम पंचायत के लोगों ने श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने की एक अनोखी परंपरा शुरू की है. इस श्राद्ध पक्ष में ग्रामीणों ने अपने पूर्वजों को पौधे लगाकर याद किया. गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने रंग-बिरंगे ट्री गार्ड के साथ पौधे लगवाए और इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली. देखते ही देखते गांव में 15 दिन के अंदर 500 से अधिक पौधे लग गए. सभी पौधे सड़क के किनारे लगवाए गए हैं. ताकि जब कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश करे तो उसको सुखद एहसास हो सके.

श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

उन्हेल ग्राम पंचायत की सरपंच गायत्री राठी ने बताया कि वह कई साल से अपने पति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करती आ रही हैं. ऐसे में इस साल श्राद्ध पक्ष में उनको यह विचार आया कि पौधारोपण में सभी ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए. ऐसे में उन्होंने घर-घर जाकर सबसे पहले महिलाओं से चर्चा की और उनको पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया. साथ ही महिलाओं को बताया कि श्राद्ध पक्ष आ रहा है. ऐसे में एक पौधा लगाकर और उस पर अपने परिजनों का नाम लिखकर हम उनको श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: 'मेंटल हेल्थ डे' पर मानसिक रोगियों का आमजन के नाम कोरोना से बचाव का संदेश, आप भी सुनें

महिलाओं संग की मीटिंग

जब महिलाओं को सरपंच राठी की बात समझ में आने लगी तो उन्होंने गांव में मीटिंग रखी और इस अनोखी पहल के बारे में सभी को बताया. उसके बाद सभी ग्रामीणों ने इस पहल को स्वीकार कर लिया और पौधारोपण करने का सिलसिला शुरू हुआ. ऐसे में ग्राम पंचायत के लगभग सभी परिवारों ने सड़क किनारे पौधे रोपे और ट्री गार्ड भी लगाए. साथ ही उन पर आकर्षक रंग-रोगन भी करवाया गया. ट्री गार्ड्स पर जिन पूर्वजों का श्राद्ध था उनका नाम भी लिखा गया.

उन्हेल ग्राम पंचायत  सरपंच गायत्री राठी  श्राद्ध पक्ष में लगाए पौधे  पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि  पर्यावरण संरक्षण का महत्व  पौधे लगाने का महत्व  ग्रामीणों में जागरुकता  jhalawar news  rajasthan news  Unhel Gram Panchayat  Sarpanch Gayatri Rathi  Plantation tribute  Awareness among villagers  Importance of planting
ग्रामीणों ने 15 दिन में लगे 500 पौधे

15 दिन में लगे 500 पौधे

सरपंच राठी ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ती गई और महज 15 दिन में ही पूरी ग्राम पंचायत में करीब 500 से अधिक पौधे लग गए. सरपंच ने बताया कि अब अगले साल भी ग्राम पंचायत के दो अन्य गांवों में इसी तरीके का अभियान चलाते हुए पौधारोपण किया जाएगा.

उन्हेल ग्राम पंचायत  सरपंच गायत्री राठी  श्राद्ध पक्ष में लगाए पौधे  पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि  पर्यावरण संरक्षण का महत्व  पौधे लगाने का महत्व  ग्रामीणों में जागरुकता  jhalawar news  rajasthan news  Unhel Gram Panchayat  Sarpanch Gayatri Rathi  Plantation tribute  Awareness among villagers  Importance of planting
उन्हेल ग्राम पंचायत की सरपंच गायत्री राठी

यह भी पढ़ें: स्पेशल : WFH बन रहा शारीरिक व मानसिक परेशानियों की वजह, जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर्स

वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हर साल श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को याद किया जाता है. ऐसे में उन्होंने इस बार पूर्वजों के नाम पर पौधरोपण करते हुए अनोखे अंदाज में अपने पूर्वजों को याद किया है. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए हैं. साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई है. ऐसे में गांव का हर एक व्यक्ति उनके द्वारा लगाए गए पौधे को प्रतिदिन पानी देकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.

झालावाड़. उन्हेल ग्राम पंचायत के लोगों ने श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने की एक अनोखी परंपरा शुरू की है. इस श्राद्ध पक्ष में ग्रामीणों ने अपने पूर्वजों को पौधे लगाकर याद किया. गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने रंग-बिरंगे ट्री गार्ड के साथ पौधे लगवाए और इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली. देखते ही देखते गांव में 15 दिन के अंदर 500 से अधिक पौधे लग गए. सभी पौधे सड़क के किनारे लगवाए गए हैं. ताकि जब कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश करे तो उसको सुखद एहसास हो सके.

श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

उन्हेल ग्राम पंचायत की सरपंच गायत्री राठी ने बताया कि वह कई साल से अपने पति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करती आ रही हैं. ऐसे में इस साल श्राद्ध पक्ष में उनको यह विचार आया कि पौधारोपण में सभी ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए. ऐसे में उन्होंने घर-घर जाकर सबसे पहले महिलाओं से चर्चा की और उनको पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया. साथ ही महिलाओं को बताया कि श्राद्ध पक्ष आ रहा है. ऐसे में एक पौधा लगाकर और उस पर अपने परिजनों का नाम लिखकर हम उनको श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: 'मेंटल हेल्थ डे' पर मानसिक रोगियों का आमजन के नाम कोरोना से बचाव का संदेश, आप भी सुनें

महिलाओं संग की मीटिंग

जब महिलाओं को सरपंच राठी की बात समझ में आने लगी तो उन्होंने गांव में मीटिंग रखी और इस अनोखी पहल के बारे में सभी को बताया. उसके बाद सभी ग्रामीणों ने इस पहल को स्वीकार कर लिया और पौधारोपण करने का सिलसिला शुरू हुआ. ऐसे में ग्राम पंचायत के लगभग सभी परिवारों ने सड़क किनारे पौधे रोपे और ट्री गार्ड भी लगाए. साथ ही उन पर आकर्षक रंग-रोगन भी करवाया गया. ट्री गार्ड्स पर जिन पूर्वजों का श्राद्ध था उनका नाम भी लिखा गया.

उन्हेल ग्राम पंचायत  सरपंच गायत्री राठी  श्राद्ध पक्ष में लगाए पौधे  पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि  पर्यावरण संरक्षण का महत्व  पौधे लगाने का महत्व  ग्रामीणों में जागरुकता  jhalawar news  rajasthan news  Unhel Gram Panchayat  Sarpanch Gayatri Rathi  Plantation tribute  Awareness among villagers  Importance of planting
ग्रामीणों ने 15 दिन में लगे 500 पौधे

15 दिन में लगे 500 पौधे

सरपंच राठी ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ती गई और महज 15 दिन में ही पूरी ग्राम पंचायत में करीब 500 से अधिक पौधे लग गए. सरपंच ने बताया कि अब अगले साल भी ग्राम पंचायत के दो अन्य गांवों में इसी तरीके का अभियान चलाते हुए पौधारोपण किया जाएगा.

उन्हेल ग्राम पंचायत  सरपंच गायत्री राठी  श्राद्ध पक्ष में लगाए पौधे  पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि  पर्यावरण संरक्षण का महत्व  पौधे लगाने का महत्व  ग्रामीणों में जागरुकता  jhalawar news  rajasthan news  Unhel Gram Panchayat  Sarpanch Gayatri Rathi  Plantation tribute  Awareness among villagers  Importance of planting
उन्हेल ग्राम पंचायत की सरपंच गायत्री राठी

यह भी पढ़ें: स्पेशल : WFH बन रहा शारीरिक व मानसिक परेशानियों की वजह, जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर्स

वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हर साल श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को याद किया जाता है. ऐसे में उन्होंने इस बार पूर्वजों के नाम पर पौधरोपण करते हुए अनोखे अंदाज में अपने पूर्वजों को याद किया है. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए हैं. साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई है. ऐसे में गांव का हर एक व्यक्ति उनके द्वारा लगाए गए पौधे को प्रतिदिन पानी देकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.