ETV Bharat / state

झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी - कांग्रेस जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल

झालावाड़ में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं. इसी बीच जिले के बदनखेड़ी गांव और उगेना गांव के ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. गांव में रोड नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Panchayat Election 2020,  Boycott of election in Jhalawar
ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 11:02 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना और खानपुर दोनों विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में ग्रामीणों ने आगामी पंचायत समिति चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा पंचायत के बदनखेड़ी गांव में रोड नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान

वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने आए नेताओं को पोस्टर भी लगाने नहीं दिया. आगामी पंचायत समिति चुनाव का बहिष्कार करने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के अधिकारियों ने उगेना गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को उगेना गांव में डामर रोड सो जोड़ने की मांग का प्रपोजल राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया.

झालावाड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के सरडा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश के समर्थन में प्रचार के दौरान मंच पर झालावाड़ जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में झालावाड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि नेता किसी को बनाओ सरकार चलनी तो हमारी ही है. यह सबको पता है खाओ पियो सबकी, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल

बता दें कि अकलेरा पंचायत समिति के सरडा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंचे थे. झालावाड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की मांग की. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर को हो गया है. प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा. दावे एवं आपत्तियां 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्राप्त की जा सकती हैं. 28 नवंबर और 19 दिसंबर को मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा.

29 नवंबर और 6 दिसंबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और 11 जनवरी 2021 को उनका निस्तारण किया जाएगा. 15 जनवरी 2021 को पूरक की तैयारी व मुद्रण तथा 18 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना और खानपुर दोनों विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में ग्रामीणों ने आगामी पंचायत समिति चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा पंचायत के बदनखेड़ी गांव में रोड नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान

वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने आए नेताओं को पोस्टर भी लगाने नहीं दिया. आगामी पंचायत समिति चुनाव का बहिष्कार करने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के अधिकारियों ने उगेना गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को उगेना गांव में डामर रोड सो जोड़ने की मांग का प्रपोजल राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया.

झालावाड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के सरडा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश के समर्थन में प्रचार के दौरान मंच पर झालावाड़ जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में झालावाड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि नेता किसी को बनाओ सरकार चलनी तो हमारी ही है. यह सबको पता है खाओ पियो सबकी, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल

बता दें कि अकलेरा पंचायत समिति के सरडा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंचे थे. झालावाड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की मांग की. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर को हो गया है. प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा. दावे एवं आपत्तियां 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्राप्त की जा सकती हैं. 28 नवंबर और 19 दिसंबर को मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा.

29 नवंबर और 6 दिसंबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और 11 जनवरी 2021 को उनका निस्तारण किया जाएगा. 15 जनवरी 2021 को पूरक की तैयारी व मुद्रण तथा 18 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 27, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.