मनोहरथाना (झालावाड़). जिले की ग्राम पंचायत शोरती में कुछ दिन पहले नालियों के निर्माण का काम शुरू हुआ था और नालियों के निर्माण के साथ-साथ नाले पर रास्ते के लिए भी पुलिया का निर्माण करवाया गया था, लेकिन अभी काम पूरा नहीं होने से पहले ही पुलिया टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही समशान की तरफ नालियों का निर्माण करवाया जा रहा था, लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण एक पुलिया का निर्माण करवाया गया था जो एक बार की बरसात में ही टूट गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दूसरी तरफ सरपंच की ओर से इंटर लॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन उसको भी अधूरा छोड़ दिया गया. जिससे घरों में रखा समान भीग गया.
![राजस्थान न्यूज, jhalawar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_06072020073929_0607f_1594001369_993.jpg)
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत की तरफ जाने वाले रास्ते में पहले खुरन्जा था, लेकिन एक जगह पानी भरने से सरपंच की ओर से पुराने खुरन्जे का नवीनीकरण करवाया जा रहा है. उसको भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. नाली का निर्माण नहीं करवाने के कारण बरसात का पूरा पानी हमारे घरों में घुस गया, जिससे घरों में रखा सारा सामान भीग गया.
![राजस्थान न्यूज, jhalawar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7909322_1045_7909322_1594020088031.png)
पढ़ें- झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बाइक की जोरदार भिड़ंत में 4 की मौत, 1 घायल
ग्रामीण चोथमल ने बताया कि सरपंच से इसके समाधान के लिए कहा तो सरपंच भी मनमानी करता नजर आया और समाधान के बजाए थाने में FIR करवाने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच चुनाव से पहले तो बड़े-बड़े दावे आम जनता से कर लेते हैं, लेकिन जब सरपंच का पद मिल जाता हें तो सब दावे खोखले नजर आते हैं.