झालावाड़. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला बुधवार देर शाम झालावाड़ पहुंचे. यहां बैंसला ने राज्य सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण समिति से किए गए वादे अगर समय रहते पूरे नहीं किए गए, तो वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे.
बुधवार देर शाम बैंसला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचे. बैंसला ने मंदिर में आरती कर गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया. बैंसला ने कहा कि हम राज्य सरकार से कुछ नया नहीं मांग रहे. हम 4 साल से आश्वासन के भरोसे ही जी रहे हैं. लेकिन अब हम सरकार के आश्वासनों से थक चुके हैं. ऐसे में अब सरकार को अपने वादे पर अमल करवाने के लिए वो भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर मजबूर हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार अपने किए गए वादों पर अमल कर ले, तो गुर्जर समाज खुद आगे चलकर राहुल गांधी का स्वागत करेगा. इस दौरान बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज ने पूरी तरह से अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. यदि सरकार ने अभी भी उनकी मांगे नहीं मानी, तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके बाद बैंसला एमपी बॉर्डर से झालावाड़ तक के भारत जोड़ो यात्रा के रूट को देखने के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में प्रवेश झालावाड़ जिले से ही होने जा रहा है.