ETV Bharat / state

पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए VDO ट्रैप, सरपंच फरार - sarpanch absconding

झालावाड़ एसीबी (Jhalawar ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

30 हजार की रिश्वत  रिश्वतखोरी  एसीबी टीम झालावाड़  क्राइम इन झालावाड़  झालावाड़ न्यूज  Jhalawar News  Crime in Jhalawar  ACB Team Jhalawar  Bribery  Bribe of 30 thousand
रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:32 PM IST

झालावाड़. एसीबी टीम ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया, 3 मार्च 2021 को मोगरा गांव निवासी नारायण सिंह ने परिवाद दिया था, जिसमें उसने बताया था कि ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने उसको और अन्य पांच ग्रामवासियों को 5 अक्टूबर 2020 को पट्टा जारी करने के लिए नोटिस दिए थे. इसके तहत उन्होंने सभी से 10-10 हजार की रिश्वत राशि के हिसाब से कुल 60 हजार रुपए की मांग की थी. ऐसे में वो 30 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था और अब 30 हजार रुपए की और मांग कर रहा है. उसके बाद एसीबी ने सत्यापन करते हुए सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई, 1000 रुपए रिश्वत लेते क्लर्क और उसका सहायक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पचपहाड़ तहसील की मोगरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने भवानी मंडी में किराए के कमरे में परिवादी नारायण सिंह से 30,000 लिए. इस दौरान गोविंद मेहर को एसीबी की भनक लग गई, जिस पैसों को गली में फेंककर नए बस स्टैंड की तरफ भाग गया. एसीबी की टीम ने उसका पीछा करते हुए पकड़ा और रिश्वत राशि को भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार का बिल पास करवाने की एवज में 20 हजार रुपए घूस लेते JEN गिरफ्तार

मीणा ने बताया, इस भ्रष्टाचार के प्रकरण में ग्राम पंचायत के सचिव रणजीत सिंह भी लिप्त हैं. इन दोनों के द्वारा फर्जी लेटर हेड पर ग्रामीणों को पट्टे के नोटिस जारी किए जाते थे और उनसे अवैध रूप से वसूली की जाती थी. ऐसे में इस प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर के साथ-साथ सरपंच रणजीत सिंह को भी बनाया गया है.

झालावाड़. एसीबी टीम ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया, 3 मार्च 2021 को मोगरा गांव निवासी नारायण सिंह ने परिवाद दिया था, जिसमें उसने बताया था कि ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने उसको और अन्य पांच ग्रामवासियों को 5 अक्टूबर 2020 को पट्टा जारी करने के लिए नोटिस दिए थे. इसके तहत उन्होंने सभी से 10-10 हजार की रिश्वत राशि के हिसाब से कुल 60 हजार रुपए की मांग की थी. ऐसे में वो 30 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था और अब 30 हजार रुपए की और मांग कर रहा है. उसके बाद एसीबी ने सत्यापन करते हुए सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई, 1000 रुपए रिश्वत लेते क्लर्क और उसका सहायक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पचपहाड़ तहसील की मोगरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने भवानी मंडी में किराए के कमरे में परिवादी नारायण सिंह से 30,000 लिए. इस दौरान गोविंद मेहर को एसीबी की भनक लग गई, जिस पैसों को गली में फेंककर नए बस स्टैंड की तरफ भाग गया. एसीबी की टीम ने उसका पीछा करते हुए पकड़ा और रिश्वत राशि को भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार का बिल पास करवाने की एवज में 20 हजार रुपए घूस लेते JEN गिरफ्तार

मीणा ने बताया, इस भ्रष्टाचार के प्रकरण में ग्राम पंचायत के सचिव रणजीत सिंह भी लिप्त हैं. इन दोनों के द्वारा फर्जी लेटर हेड पर ग्रामीणों को पट्टे के नोटिस जारी किए जाते थे और उनसे अवैध रूप से वसूली की जाती थी. ऐसे में इस प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर के साथ-साथ सरपंच रणजीत सिंह को भी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.