झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय में वाल्मीकि समाज ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई युवती की हत्या व बलात्कार की घटना को लेकर रोष प्रकट किया. इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने गुरुवार 1 अक्टूबर को पूरे जिले की सफाई व्यवस्था को ठप्प करने का ऐलान भी किया है.
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि देशभर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही है. जिसके बावजूद सरकार की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
जिसके चलते आज के दौर में भी कई समाज की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में देखने को मिला है. जहां पर एक युवती के साथ गैंग रेप करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
पढ़ें: लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर लड़कों को फंसाते थे...पुलिस ने दो को पकड़ा तो सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
जिसके चलते पूरे देश के वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में कल 1 अक्टूबर को हाथरस मामले के विरोध में झालावाड़ शहर सहित पूरे जिले में सफाई कर्मचारियों की ओर से काम बंद रखा जाएगा.
अजमेर में यूपी के हाथरस गैंग रेप की घटना पर महिला कांग्रेस ने जताया रोष..
यूपी के हाथरस में युवती से गैंग रेप और दरिंदगी की घटना ने लोगों के मन को झकझोर के रख दिया है. एक ओर पीड़ित युवती का उसके परिजनों की मर्जी के बिना अंतिम संस्कार भी हो गया. इस घटना से अजमेरवासियों में रोष व्याप्त है.