झालावाड़. वैश्विक महामारी कोविड-19 के टीके का इंतजार अब खत्म हो गया है. झालावाड़ को कोरोना का टीका मिल चुका है. जयपुर से वैक्सीन के 13570 डोज लेकर वैक्सीन वेन झालावाड़ पहुंची है. इसका स्वास्थ्य भवन में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा वैक्सीन वैन के साथ आए कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस दौरान वैक्सीन वैन की पूजा-अर्चना भी की गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि करीबन एक साल से पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस महामारी की वजह से लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा तो कई लोगों ने अपने परिजन खोए. ऐसे में भारत के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप लोगों को वैक्सीन मिलने जा रही है. इसी के तहत राज्य सरकार के द्वारा झालावाड़ में कोरोना टीके के 13570 डोज भेजे गए हैं. इसे 15 जनवरी को ब्लॉक के स्तर पर पुलिस एस्कॉर्ट के साथ भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद शुभारंभ राज्य में टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा. कोविड19 वैक्सीनेशन सप्ताह में केवल 4 दिन ही आयोजित किया जाएगा. जनवरी महीने में इसके लिए 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 और 31जनवरी को सत्र आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 4 जगहों को चिन्हित किया गया है. इनमें मेडीकल कॉलेज झालावाड़, सीएचसी भवानीमंडी, सीएचसी रायपुर और सीएचसी अकलेरा है. सभी वैक्सीनेशन साइट्स को वेब कैमरा से लाइव जोड़ा जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग राज्य एवं जिला स्तर के के अधिकारियों द्वारा की जाएगी.