झालावाड़. जिले में युवाओं को टीका लगने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. जिले में मंगलवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा. इसके लिए झालावाड़ को वैक्सीन की 5 हजार डोज मिली है. ऐसे में 4 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार झालावाड़ में आज से 18 से 44 वर्ष के युवाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. इसके लिए झालावाड़ में 4 सेशन साइट्स बनाई गई है. जिनमें से तीन साइट्स झालावाड़ शहर में और एक झालरापाटन शहर में स्थित है. ऐसे में युवा जनाना चिकित्सालय झालावाड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाडा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डीया एवं सेटेलाईट चिकित्सालय झालरापाटन में कोविड-19 की वैक्सीन लगवा सकते हैं. इन सैशन साईट पर केवल 18 से 44 वर्ष के कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु एप और उमंग एप पर ही पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. एक सेंटर साईट पर 200 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. यूके से झालावाड़ पहुंचा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन
वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 वैक्सीनेशन एएनएम टीसी स्वास्थ्य भवन झालावाड़, सीएचसी असनावर, भवानीमण्डी, डग, चैमहेला, खानपुर, सारोला, अकलेरा, मनोहरथाना, सुनेल, पिड़ावा, रायपुर, बकानी, रटलाई और पीएचसी घाटोली पर किया जाएगा. इन साइट पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा.