झालावाड़. जिले के बकानी क्षेत्र में इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की कमी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बकानी में शुक्रवार को सहकारी समिति में तीन रैक यूरिया की आई थी. जिसकी सूचना मिलने पर हजारों की संख्या में किसान सहकारी समिति पहुंच (long queue of farmers for urea in Jhalawar) गए. जिसके बाद भारी हंगामा होने के चलते यूरिया का वितरण नहीं हो पाया. ऐसे में शनिवार को सुबह से ही किसानों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई.
किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए बकानी थाना परिसर में यूरिया खाद का वितरण करवाने का निर्णय किया गया. वितरण के लिए महिलाओं व पुरूषों की अलग-अलग लाइन लगाई गई. अन्नदाताओं को घंटों तक लाइन में लगना पड़ा. इस दौरान कई बार किसानों ने हंगामा भी किया. यूरिया वितरण के दौरान तहसीलदार गजेन्द्र सिंह शर्मा, थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर ही उपस्थित रहे. प्रत्येक किसान को आधार कार्ड के अनुसार एक बैग यूरिया का दिया गया. समय पर खाद नहीं मिलने पर किसानों में राज्य सरकार के प्रति नाराजगी नजर आ रही है.
पढ़ें: यूरिया नहीं मिलने पर किसान ने कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज