जयपुर/ झालावाड़. पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर मंगलवार सुबह झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है. आरोपी ओडिशा से गांजा तस्करी करके ला रहे थे.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक गिरफ्तार किए गए मध्य प्रदेश निवासी आरोपी गोविंद चौहान और झालावाड़ निवासी दुर्गेश हैं. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा के बोईपरीगुदा से साहिल नाम के व्यक्ति से गांजा जलाल खेड़ा निवासी दलिप सिंह के लिए लाना बताया है. सीआईडी टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आते हैं. सूचना की पुष्टि के लिए एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी और राजेश मलिक के सुपरविजन और इंस्पेक्टर राम सिंह और सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ें. अजमेर में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर, लंबे समय से चल रहा था फरार
कैरियर के तौर पर मिलते थे 10-10 हजार रुपए : टीम ने मंगलवार को थाने के सामने नाकाबंदी कर एक प्राइवेट वीडियो कोच बस में बैठे तस्कर गोविंद चौहान और दुर्गेश को 20 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया. दोनों को मुख्य आरोपी दलिप सिंह कैरियर के तौर पर 10-10 हजार रुपए देता था. तस्कर ओडिशा से राजस्थान तक का सफर कई ट्रेन और बसों को बदल बदल कर करते थे. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह, राकेश जाखड़ और कांस्टेबल नरेश कुमार की अहम भूमिका रही है. कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा.