झालावाड़. जिले में शुक्रवार के दिन बारिश का जबरदस्त कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग जगहों पर दो किसानों की मौत हो गई है. सारोला कला कस्बे में जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, बकानी में भी तेज बारिश के चलते टीन शेड के नीचे दबने से एक किसान की मौत होने का मामला सामने आया है.
सारोला कला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कस्बे के उमरिया रोड पर बजरंग लाल माली नाम का किसान अपने खेत पर काम कर रहा था. ऐसे में वहां पर एक झोपड़ी के ऊपर बिजली गिरी, जिससे किसान झुलस गया. जिसे सारोला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पढ़ें- राजस्थान HC ने निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले में फैसला रखा सुरक्षित
थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक अन्य मामले में बकानी के बढ़ाय ग्राम पंचायत में तेज बारिश के चलते एक टपरी ढह गई. जिसके टीन शेड के नीचे दबने से रामलाल कुशवाह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.