झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते 2 बुजुर्गों की मौत हो गई है, वहीं 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3422 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच के लिए 169 सैंपल लगाए गए थे.
उन्होंने कहा कि इन सैंपलों में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें झालावाड़ में 8, खानपुर में 3, झालरापाटन में 2, भवानी मंडी और अकलेरा में एक-एक रोगी मिला है. इसके अलावा 2 लोगों की मौत भी हुई है, जिसमें एक झालावाड़ शहर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अपने घर पर ही रह रहे थे.
यह भी पढ़ें- COVID-19 समीक्षा बैठक में बोले सीएम गहलोत, कहा- कुशल प्रबंधन से गंभीर कोरोना रोगियों की संख्या में आई कमी
अचानक वृद्ध की तबीयत खराब हुई तो उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भानपुरा की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3341 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.