झालावाड़. जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और राजस्थान उद्योग के आयुक्त के संयुक्त प्रयासों से दो दिवसीय उद्यम समागम 2020 का आगाज शुक्रवार को हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, केन्द्र और राज्य सरकार की औद्योगिक विकास योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने और स्थानीय स्तर पर उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करना है. कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग मुख्य अतिथि रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश त्यागी ने की.
इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की ओर से राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अध्यादेश 2019 के अनुसार जिला स्तर पर जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय नोडल ऐजेन्सी के रूप में उद्यमियों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों से 735 किलो डोडा चूरा किया बरामद
उद्यमी की ओर से पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कराने पर आगामी 3 वर्ष तक किसी भी विभाग की ओर से निरीक्षण और स्वीकृति से छूट प्रदान की जाती है. इसके लिए आवेदक को तीन वर्ष पूर्ण होने के आगामी 6 माह में संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त करनी होती है. उन्होंने कहा कि झालावाड़ में उद्योग लगाने के लिए आवश्यक बिजली, पानी, भूमि की उपलब्धता पहले से ही है और अब कनेक्टिविटी बढ़ने के कारण यहां उद्योग लगाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
हाल ही में बिग बास्केट की ओर से झालावाड़ में ग्रेडिंग प्लान्ट लगाया गया है, जो दिल्ली और नोएडा तक संतरे की आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस है, हार्टिकल्चर कॉलेज है, सोर्टिंग ग्रेडिंग के तहत उद्यमियों की ओर से क्लस्टर बनाए जाएं, तो और अधिक लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंः नया विवाद : जिस स्कूल ने पुरातात्विक नहर को तोड़कर कब्जा किया, वहीं इंटेक ने कर दिया कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि सात स्थानों पर नए ग्रोथ सेन्टर बनाने के लिए रिको के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए गए हैं. वहीं वर्तमान में उद्योगों की समस्याओं का समाधान भी जिले की प्राथमिकता में है, ताकि झालावाड़ में नए उद्योग पनप सके. इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग और नगर परिषद सभापति मनीष शुक्ला की ओर से उद्यम समागम प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न बैंकों, विभागों, संस्थानों, लघु और हथकरघा उद्यमियों की ओर से लगाए गई स्टालों का अवलोकन किया.