झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में भैंसों को पानी पिलाते समय दो बच्चे आहू नदी में डूब गए. दोनों सगे भाई थे. एक ही परिवार के दो बच्चे जब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नदी से निकाले गए तो गांव में मातम पसर गया.
चार घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सुनेल थाना क्षेत्र के आकोदिया गांव में 10 और 8 साल के दो भाई आहू नदी में भैंसों को पानी पिलाने गए थे. इस दौरान 10 वर्षीय विकास गुर्जर पानी में डूब गया. उसे बचाने के लिए नदी में आगे बढ़ा छोटा भाई आनंद भी पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने बच्चों को नदी में से निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से चार चचेरी बहनों की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय जाप्ता एवं नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. 4 घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चों को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.