झालावाड़. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग झालावाड़ की ओर से मिनी सचिवालय में 7वीं आर्थिक गणना के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला स्तरीय समन्वयन समिति के सदस्य एवं प्रथम व द्वितीय स्तरीय पर्यवेक्षकों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण कार्यशाला में जानकारी दी गई कि 7वीं आर्थिक गणना में सीएससी द्वारा नियुक्त कर्मचारी घर-घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से आर्थिक क्रियाकलापों की जानकारी जुटाएंगे. 3 माह में यह सर्वे कार्य पूरा करके जिले में संचालित आर्थिक गतिविधियों के संस्थानों की संख्या, कामगार एवं वित्तीय स्थिति तथा उनकी प्रकृति की जानकारी भी मिल सकेगी.
जिससे सरकार का राष्ट्रीय बिजनेस रजिस्टर बनाने का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. इससे केंद्र व राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं बना सकेंगी. कार्यशाला में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ने इस गणना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अधीनस्थ कार्मिकों का सहयोग करने की भी अपील भी की.