झालावाड़. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. क्रिकेट में महिलाओं के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाये जा रहे हैं. ऐसे झालावाड़ के राजकीय खेल संकुल में मानसिक विमंदित खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में 18 राज्य से लगभग 250 खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनको 40 कोचेज की टीम द्वारा क्रिकेट के गुर सिखाए जा रहे हैं.
यहां पर इन मानसिक विमंदित खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फिल्डिंग के प्रशिक्षण के साथ-साथ फिटनेस के लिए जॉगिंग व वॉकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इन खिलाड़ियों को यहां पर 6 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसी दौरान सेलेक्शन कमेटी के द्वारा इनमें से राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिनका मुकाबला बेंगलुरु में 6 देशों के टीम जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व श्रीलंका जैसी टीमों के साथ करवाया जाएगा.
इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के लिए मानसिक विमंदित खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जयपुर व झांसी से आई हुई डॉक्टरों की टीम के द्वारा खिलाड़ियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. साथ ही डॉक्टरों की विशेष टीम के द्वारा खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जा रहा है.
आपको बता दें कि यह कैंप स्पेशल ओलंपिक भारत व सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड़ के तत्व संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अलग अलग राज्य से आए हुए मानसिक विमंदित खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा नेशनल टीम के लिए चयन भी किया जाएगा.