झालावाड़. जिले के अकलेरा स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां अनाज मंडी के व्यापारी चंद्र प्रकाश पारेता किसानों के अनाज की तुलाईं कर रहे थे. उसी दौरान वो पानी पीने के लिए वहां से चले गए. उसी दरमियान मौका पाकर दो बाइक सवार बदमाश व्यापारी का गल्ला उठा कर ले गए. व्यापारी के अनुसार गल्ले में करीब 10 लाख रुपए रखे हुए थे, जो मंगलवार को बैंक से निकलवा कर लाए थे. इधर घटना को लेकर अकलेरा कृषि अनाज मंडी में हड़कंप मच गया. नाराज व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडी में जींस (अनाज) खरीद कार्य भी बंद कर दिया है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यापारी चंद्र प्रकाश पारेता ने बताया कि उनका पारेता ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अकलेरा अनाज मंडी में व्यापार है. आज वह अनाज की तुलाई कर रहे थे. उसी दरमियान वे कुछ मिनट के लिए पानी पीने गए, तो वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश नजर चुरा कर उनकी गल्ला पेटी चुराकर ले गए. वापस लौटने पर उन्हें गल्ला पेटी वहां नजर नहीं आई. व्यापारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि वह कल शाम को ही बैंक से 10 लाख रुपए लेकर आए थे. जिन्हें किसानों को देने के लिए उसने गल्ले में रखे थे. उधर अनाज मंडी के व्यापारियों को जैसे ही सूचना मिली, वहां हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर नाराज व्यापारियों ने जींस खरीद का कार्य भी बंद कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया.
पढ़ें Theft In Jhalawar : बाइक के बैग में रखे 3 लाख रुपए चोरी, मामला दर्ज
उधर घटना को लेकर अकलेरा थाना प्रभारी लक्ष्मीचंद ने बताया कि अनाज मंडी व्यापारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. गौर है कि गत सोमवार को भी अकलेरा कस्बे में ही एक व्यक्ति के बाइक के बैग में रखे 3 लाख रुपए अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे. जिसका भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसे में दो दिन बाद ही अनाज मंडी में हुई बड़ी घटना से व्यापारियों सहित स्थानीय नागरिकों में भी पुलिस व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है.
पढ़ें Theft Incident Averted : पुलिस की सतर्कता से टली चोरी की वारदात, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश