ETV Bharat / state

Exclusive: धारीवाल-डोटासरा में विवाद जैसी कोई बात नहीं - टीकाराम जूली - Black fungus treatment in Jhalawar

राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में धारीवाल-डोटासरा विवाद को लेकर कहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने सभी ने अपनी बात रखी थी.

Labor Minister Tikaram Julie statement
श्रम मंत्री टीकाराम जूली के साथ वार्ता
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:13 PM IST

झालावाड़. राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि कांग्रेस एक परिवार है. जिसके हम सभी लोग सदस्य हैं. ऐसे में शांति धारीवाल और गोविंद डोटासरा में विवाद जैसी कोई बात नहीं है. इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के साथ वार्ता

बता दें कि प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली झालावाड के एक दिवसीय दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि वही मंत्रिमंडल की बैठक में शांति धारीवाल और गोविंद डोटासरा के बीच विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ. मुख्यमंत्री के सामने सभी ने अपनी बात रखी थी. सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं. विवाद जैसी कोई बात नहीं है. बस, जो कुछ हुआ उसे बेवजह गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है.

तीसरी लहर को लेकर समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि झालावाड़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की है. जिसमें जिले में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता को लेकर जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया है.

पढ़ें- Corona Virus और आंकड़ों के बारे में बात न कर अपने मोहल्ले में Anti Virus माहौल बनाएं: बीएल सोनी

वैक्सीन की बर्बादी पर...

उन्होंने प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी के मुद्दे को लेकर कहा कि केंद्र सरकार खुद 10% तक वैक्सीन वेस्टेज की अनुमति देती है. जबकि प्रदेश में महज दो तीन प्रतिशत वैक्सीन ही वेस्ट हुई है. इसमें भी मंत्री का कहना है कि वैक्सीन की वाईल खुल जाने के 4 घंटे के अंदर अंदर वैक्सीन की डोज लगानी होती है. ऐसे में जितने लोगों को बुलाया गया उतने लोग वैक्सीन लगाने नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से उनके हिस्से की वैक्सीन बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करने के लिए बीजेपी इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रचारित कर रही है. क्योंकि पूरे देश में राजस्थान वैक्सीनेशन में नंबर वन पर रहा है. लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की समय पर सप्लाई नहीं करने के कारण 3 दिन से यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हुए हैं.

ब्लैक फंसग के इलाज पर...

मेडिकल कॉलेज को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से नहीं चुने जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार का है. क्योंकि यह भी एक महामारी है. जिसको लेकर अचानक से झालावाड़ अस्पताल में उपकरणों और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करना मुश्किल है. इसीलिए चुनिंदा अस्पतालों में ही इसके इलाज की व्यवस्था की गई है.

झालावाड़. राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि कांग्रेस एक परिवार है. जिसके हम सभी लोग सदस्य हैं. ऐसे में शांति धारीवाल और गोविंद डोटासरा में विवाद जैसी कोई बात नहीं है. इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के साथ वार्ता

बता दें कि प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली झालावाड के एक दिवसीय दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि वही मंत्रिमंडल की बैठक में शांति धारीवाल और गोविंद डोटासरा के बीच विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ. मुख्यमंत्री के सामने सभी ने अपनी बात रखी थी. सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं. विवाद जैसी कोई बात नहीं है. बस, जो कुछ हुआ उसे बेवजह गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है.

तीसरी लहर को लेकर समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि झालावाड़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति एवं तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की है. जिसमें जिले में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता को लेकर जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया है.

पढ़ें- Corona Virus और आंकड़ों के बारे में बात न कर अपने मोहल्ले में Anti Virus माहौल बनाएं: बीएल सोनी

वैक्सीन की बर्बादी पर...

उन्होंने प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी के मुद्दे को लेकर कहा कि केंद्र सरकार खुद 10% तक वैक्सीन वेस्टेज की अनुमति देती है. जबकि प्रदेश में महज दो तीन प्रतिशत वैक्सीन ही वेस्ट हुई है. इसमें भी मंत्री का कहना है कि वैक्सीन की वाईल खुल जाने के 4 घंटे के अंदर अंदर वैक्सीन की डोज लगानी होती है. ऐसे में जितने लोगों को बुलाया गया उतने लोग वैक्सीन लगाने नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से उनके हिस्से की वैक्सीन बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करने के लिए बीजेपी इस मुद्दे को गलत तरीके से प्रचारित कर रही है. क्योंकि पूरे देश में राजस्थान वैक्सीनेशन में नंबर वन पर रहा है. लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की समय पर सप्लाई नहीं करने के कारण 3 दिन से यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हुए हैं.

ब्लैक फंसग के इलाज पर...

मेडिकल कॉलेज को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से नहीं चुने जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार का है. क्योंकि यह भी एक महामारी है. जिसको लेकर अचानक से झालावाड़ अस्पताल में उपकरणों और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करना मुश्किल है. इसीलिए चुनिंदा अस्पतालों में ही इसके इलाज की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.