झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. यहां शनिवार शाम को जवाहर कॉलोनी क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक गल्ला व्यापारी के मुनीम को धमकाते हुए उससे करीब 3 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोग दशहत में हैं. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
भवानीमंडी थाना अधिकारी मांगेलाल यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ''भवानीमंडी कस्बे के जवाहर कॉलोनी क्षेत्र में एक गल्ला व्यापारी गोविंद वशिष्ठ के मुनीम रोहित को दो अज्ञात नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर धमकाया और उससे करीब 3 लाख 25 हजार रुपए लूट गए. वहीं, घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.''
इसे भी पढ़ें - नाथद्वारा में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, लूट का किया प्रयास, मामला दर्ज
इसे भी पढ़ें - Dungarpur NRI Loot Case : एनआरआई युवकों से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सहित 7 आरोपी अब भी फरार
थाना अधिकारी ने बताया, ''व्यापारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.'' उन्होंने कहा, ''पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों को गल्ला व्यापारी के मुनीम के पास बड़ी रकम होने की जानकारी भला कैसे लगी थी.''