झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पचपहाड़ कस्बे में शनिवार देर रात तीन लोग मरीज बनकर निजी चिकित्सक के घर पहुंचा. तीनों बदमाशों ने रिवाल्वर के दम पर डॉक्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवर और नकदी लूट कर ले गए.
पढ़ेंः बांसवाड़ा के LG शोरूम में चोरी, चार लाख रुपए से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े चोर
मामले की सूचना मिलने पर रविवार को भवानीमंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही भवानीमंडी डीएसपी गोपीचंद मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली.
सारे मामले में पीड़ित चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में अचानक से उसके घर तीन बदमाश मरीज बनकर पेट दर्द का इलाज कराने पहुंचे. जिस पर उसने घर का दरवाजा खोल कर उन्हें दवाइयां दी. इस दौरान अचानक से उन बदमाशों ने रिवाल्वर निकालकर उसे और उसके परिवार को बंधक बना लिया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गए.
पढ़ेंः Delivery Boy ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, तरीका जान कंपनी के उड़ गए होश
मामले की सूचना मिलने पर रविवार सुबह भवानीमंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल सारे मामले में भवानीमंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.