ETV Bharat / state

झालावाड़ में चोरी के मामला, परिवादी के बेटे को आरोपी बनाकर वसूले 1 लाख 60 हजार रुपए - rajasthan latest news

झालावाड़ में चोरी के मामले में परिवादी के पुत्र को आरोपी बनाकर मारपीट करने और मामले को रफा-दफा करने का मामला सामने आया है. जिसमें 1 लाख 60 हजार रुपए वसूलने के आरोप में जिले के जावर थाने के एसएचओ, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhalawar news
झालावाड़ में चोरी के मामला
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:30 PM IST

झालावाड़. जिले में चोरी के मामले में परिवादी के पुत्र को ही आरोपी बना कर मारपीट करने और मामले को रफा-दफा करने का मामला सामने आया है. जिसमें 1 लाख 60 हजार रुपए वसूलने के आरोप में झालावाड़ के जावर थाने के एसएचओ, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि जावर थाना क्षेत्र के चंदीपुर निवासी भंवरलाल लोधा ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था. इसमें जावर थानाधिकारी धर्माराम, एएसआई गोवर्धन लाल और कांस्टेबल मनोज की ओर से एफआर लगाने के नाम पर करीब 160000 वसूलने की बात सामने आई थी. इस पर एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि चंदीपुर निवासी भंवरलाल लोधा ने 7 दिसंबर 2020 को उसके घर से 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

उस समय थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहता थे. ऐसे में उनके और एएसआई गोवर्धन लाल की ओर से मामले की जांच की जा रही थी. इसी दौरान कुछ दिन बाद फरियादी के बाड़े से ही कुछ चांदी की रकम जप्त की गई. जिसको थाने में लाकर रख दिया गया था. वहीं, थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता को जावर में हुए एक धार्मिक स्थल में धार्मिक ग्रंथ फाड़ने की घटना के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया था.

पढ़ें: कोटा: पुलिस ने 167 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक चालक गिरफ्तार

ऐसे में नए थाना अधिकारी धर्माराम और एएसआई गोवर्धन लाल और कांस्टेबल मनोज ने फरियादी के पुत्र दिनेश को ही चोरी का आरोपी मान लिया और थाने बुलाकर पूरी रात उसके साथ मारपीट की. बाद में इस मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाकर उसके पुत्र को छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की और तीनों ने उससे 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर उसके पुत्र को छोड़ दिया. साथ ही फरियादी से चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं करवाने का लिखवाकर उसका वीडियो भी बनवाया. इधर, मौके से मिली 1 किलो 600 ग्राम चांदी भी फरियादी को दे दी गई. इसके बाद इस मामले में FIR लगा दी गई है. ऐसे में मामला एसपी के संज्ञान में आने पर तीनों को निलंबित कर दिया गया है.

झालावाड़. जिले में चोरी के मामले में परिवादी के पुत्र को ही आरोपी बना कर मारपीट करने और मामले को रफा-दफा करने का मामला सामने आया है. जिसमें 1 लाख 60 हजार रुपए वसूलने के आरोप में झालावाड़ के जावर थाने के एसएचओ, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि जावर थाना क्षेत्र के चंदीपुर निवासी भंवरलाल लोधा ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था. इसमें जावर थानाधिकारी धर्माराम, एएसआई गोवर्धन लाल और कांस्टेबल मनोज की ओर से एफआर लगाने के नाम पर करीब 160000 वसूलने की बात सामने आई थी. इस पर एसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि चंदीपुर निवासी भंवरलाल लोधा ने 7 दिसंबर 2020 को उसके घर से 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

उस समय थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहता थे. ऐसे में उनके और एएसआई गोवर्धन लाल की ओर से मामले की जांच की जा रही थी. इसी दौरान कुछ दिन बाद फरियादी के बाड़े से ही कुछ चांदी की रकम जप्त की गई. जिसको थाने में लाकर रख दिया गया था. वहीं, थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता को जावर में हुए एक धार्मिक स्थल में धार्मिक ग्रंथ फाड़ने की घटना के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया था.

पढ़ें: कोटा: पुलिस ने 167 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक चालक गिरफ्तार

ऐसे में नए थाना अधिकारी धर्माराम और एएसआई गोवर्धन लाल और कांस्टेबल मनोज ने फरियादी के पुत्र दिनेश को ही चोरी का आरोपी मान लिया और थाने बुलाकर पूरी रात उसके साथ मारपीट की. बाद में इस मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाकर उसके पुत्र को छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की और तीनों ने उससे 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर उसके पुत्र को छोड़ दिया. साथ ही फरियादी से चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं करवाने का लिखवाकर उसका वीडियो भी बनवाया. इधर, मौके से मिली 1 किलो 600 ग्राम चांदी भी फरियादी को दे दी गई. इसके बाद इस मामले में FIR लगा दी गई है. ऐसे में मामला एसपी के संज्ञान में आने पर तीनों को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.