ETV Bharat / state

झालावाड़ः खुशी के साथ हज यात्रियों का जत्था हुआ रवाना, आंखें हुईं नम

झालावाड़ के मनोहरथाना में मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ.

the-group-of- Haj pilgrims-left-with-happiness, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
खुशी के साथ हज यात्रियों का जत्था हुआ रवाना
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:03 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ. इस अवसर पर जावेद मोहम्मद, अब्दुल भाई, कमरू खा, सलीम हाफिज सहित कई समाज के लोगों ने हजयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया और देश में अमन चैन की दुआ का आग्रह किया.

खुशी के साथ हज यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

पढ़ेंः झालावाड़: CHC मनोहरथाना के बाद अकलेरा सीएचसी में भी 2 बेड का बनेगा ICU

वहीं असलम खां ने बताया कि गुरुवार को 1 दर्जन से अधिक हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना हुआ. रवाना होने से पूर्व मस्जिदों में यात्रियों ने नमाज अदा की गई. साथ ही समाज के लोगों ने हजयात्रा पर जाने वालों का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया. मीणा विकास सेवा समिति राम गोपाल मीणा ने बताया कि जत्थे में जगमाल खां, अशरफ खां, हाजी असलम खां, लियाकत खां, तय्यब खां, जाकिर खां, रहीम खां, अशरफ खां, जाहिद खां, शाहिद खां, राजकुमारी मीणा, रामगोपाल, उपसरपंच बनवारीलाल शामिल रहें.

मनोहरथाना (झालावाड़). आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ. इस अवसर पर जावेद मोहम्मद, अब्दुल भाई, कमरू खा, सलीम हाफिज सहित कई समाज के लोगों ने हजयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया और देश में अमन चैन की दुआ का आग्रह किया.

खुशी के साथ हज यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

पढ़ेंः झालावाड़: CHC मनोहरथाना के बाद अकलेरा सीएचसी में भी 2 बेड का बनेगा ICU

वहीं असलम खां ने बताया कि गुरुवार को 1 दर्जन से अधिक हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना हुआ. रवाना होने से पूर्व मस्जिदों में यात्रियों ने नमाज अदा की गई. साथ ही समाज के लोगों ने हजयात्रा पर जाने वालों का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया. मीणा विकास सेवा समिति राम गोपाल मीणा ने बताया कि जत्थे में जगमाल खां, अशरफ खां, हाजी असलम खां, लियाकत खां, तय्यब खां, जाकिर खां, रहीम खां, अशरफ खां, जाहिद खां, शाहिद खां, राजकुमारी मीणा, रामगोपाल, उपसरपंच बनवारीलाल शामिल रहें.

Intro:आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ

कामखेड़ा थाना अधिकारी मदन लाल वर्मा भी रहे मौजूद हज जाने वाले का किया स्वागतBody:खुरी गांव चौराया में, नम आंखों से हज यात्रियों को किया रवाना


| आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का...



मनोहरथाना/झालावाड़/ जिले के खुरी गांव में हज के लिए रवाना होते हुए
आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ। इस अवसर पर जावेद मोहम्मद हांपीसाहब अब्दुल भाई खूरी चौराया कमरू खा बांसखेड़ा सलीम हाफिज साहब आपू खेड़ी सहित कई समाज के लोगों ने हजयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया और देश में अमन चैन की दुआ का आग्रह किया।असलम खां ने बताया कि गुरुवार को 1 दर्जन से अधिक हज यात्रियों का जत्था मक्का मदीना की यात्रा के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व मस्जिदों में यात्रियों ने नमाज अदा की। समाज के लोगों ने हजयात्रा पर जाने वालों का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया। मीणा विकास सेवा समिति राम गोपाल मीणा ने बताया कि जत्थे में
जगमाल खां अशरफ खां हाजी असलम खां लियाकत खां तय्यब खा जाकिर खां रहीम खां अशरफ खां जाहिद खां शाहिद खां
राजकुमारी मीणा रामगोपाल में मोती लाल मेवाड़ा असलम खां मुकुट बिहारी मीणा उपसरपंच बनवारीलाल कारपेंटर ओम प्रकाश मीणा मनोज कुमार मीणा
शामिल है। इस अवसर बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग मौैजूद थे।Conclusion:जावेद मोहम्मद हांफीस अब्दुल भाई खूरी चौराया कमरू खा बांसखेड़ा सलीम हाफिज साहब आपू खेड़ी
इनकी बाइट भी है इसमें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.