मनोहरथाना (झालावाड़). आंखों में आंसू और काबे के दीदार की हसरत, अपनों से बिछड़ने का गम और मुकद्दस सफर हज की खुशी के साथ हज यात्रियों का एक दर्जन से अधिक का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ. इस अवसर पर जावेद मोहम्मद, अब्दुल भाई, कमरू खा, सलीम हाफिज सहित कई समाज के लोगों ने हजयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया और देश में अमन चैन की दुआ का आग्रह किया.
पढ़ेंः झालावाड़: CHC मनोहरथाना के बाद अकलेरा सीएचसी में भी 2 बेड का बनेगा ICU
वहीं असलम खां ने बताया कि गुरुवार को 1 दर्जन से अधिक हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना हुआ. रवाना होने से पूर्व मस्जिदों में यात्रियों ने नमाज अदा की गई. साथ ही समाज के लोगों ने हजयात्रा पर जाने वालों का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया. मीणा विकास सेवा समिति राम गोपाल मीणा ने बताया कि जत्थे में जगमाल खां, अशरफ खां, हाजी असलम खां, लियाकत खां, तय्यब खां, जाकिर खां, रहीम खां, अशरफ खां, जाहिद खां, शाहिद खां, राजकुमारी मीणा, रामगोपाल, उपसरपंच बनवारीलाल शामिल रहें.