झालावाड़. जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को गुराडिया माना गांव में गुरुवार को एक युवक का शव खेत में बने मकान में फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर मृतक के शव को मोर्चरी पहुंचाया गया और उसका पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन मृतक के पोस्टमार्टम से परिजन संतुष्ट नहीं थे. परिजनों ने मृतक की हत्या होने की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की.
इसके लिए शव को मिश्रौली पुलिस थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर आसपास के पुलिस थानों का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. बाद में मृतक के परिजनों से समझाइश की गई और उनकी मांग को मानते हुए पुलिस प्रशासन ने मृतक के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल भिजवाया. इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश जो कि पास के ही गुराडिया माना गांव का निवासी था. वह एक किसान के खेत पर हाली का काम करता था. इसी खेत में बने मकान में युवक ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली.
बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. लेकिन परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की. इसके लिए शव को मिश्रौली पुलिस थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने परिजनों की समझाइश की. परिजनों के अड़े रहने के चलते पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल भिजवाया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.