झालावाड़. जिले में चांद नजर आ गया है. ऐसे में चांद नजर आने के साथ ही पवित्र रमजान माह की शुरुआत आज से हो गई है. तरावीह की नमाज शुरु होगी और अल सुबह सहरी की जाएगी. आज चांद के नजर आने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों के चेहरों पर खुशियां भी छा गई. लोगों ने इस मौक़े पर गागरोन दरगाह पर उपस्थित होकर एक दूसरे को गले मिलकर रमजान शुरू होने की मुबारक बाद दी.
पाक मुकद्दस महीने रमजान में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी रोजा रखकर दिनभर खुदा की इबादत करते हैं. पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते हैं. हर मुसलमान पर रोजे को एक फर्ज के रूप में मानता है 1 महीने तक रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सरकार का वजूद जरूर है लेकिन इकबाल नहीं: राजेंद्र राठौड़
चांद देखने के लिए मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में गागरोन शरीफ दरगाह पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कहा कि पवित्र मना रमजान शुरु हो गया है. ऐसे में अल्लाह की इबादत करते हुए दुआ मांगेगे की उनके सभी गुनाह माफ हो. इसके साथ ही दुनिया से जल्द से जल्द कोरोना महामारी खत्म हो और देश में अमन चैन कायम हो.