झालावाड़. जिले में सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालयों में नहीं पहुंच रहे हैं. कर्मचारियों की यह लेटलतिफी एक बार फिर सामने आई, जब राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने झालावाड़ जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 410 कार्मिकों में से 230 अनुपस्थित मिले.
प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) के. आर. मीना ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालयों की संधारित 67 उपस्थिति पंजिकाएं नियत कार्यालय समय प्रातः 9.30 से 10 बजे तक जब्त की गई. निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के 68 राजपत्रित कर्मचारियों में से 37 एवं 410 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 230 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
जिला स्तर पर राजपत्रित कर्मचारियों का अनुपस्थिति प्रतिशत 54.41 एवं अराजपत्रित कर्मचारियों का 56.09 प्रतिशत रहा. समग्र रूप से अनुपस्थिति 55.85 प्रतिशत अंकित की गई. अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों का तो ताला भी नहीं खुला हुआ था.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
निरीक्षण दल ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद एवं शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किए गए निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जाएगा ताकि विभिन्न विभागों द्वारा शिकायत के संबंध में की गई कार्यवाही की गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके. विभिन्न विभागों में लम्बित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व विविध लम्बित प्रकरणों आदि का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा.