अकलेरा (झालावाड). जिले में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या ना हो और सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कानून की पालना हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी एक दिवसीय दौरे पर अकलेरा सर्किल क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से क्षेत्र की व्यवस्थाओं और समस्याओं को की जानकारी ली. इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों को खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए.
पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि सर्किल अकलेरा में कोरोना वाइरस के तहत लॉकडाउन का कस्बा अकलेरा, असनावर, घाटोली,
भालता में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एनएच 52 पर चल रहे वाहनों ओर राहगीरों से जानकारी प्राप्त कर सभी थानाधिकारियों को इनके लिए माकूल बंदोबस्त और इनके लिए खाने पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मध्य्प्रदेश से लगती सीमा सरहदी नाका पहुचे. यहां चल रही नाकाबंदी का जायजा लिया. उन्होंने तैनात जाब्ते से व्यवस्थाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली और पुलिस जवानों ओर अधिकारियों से कहा कि वह ड्यूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी नियमित ध्यान रखें. मौके पर उन्होंने थानाधिकारियों को कहा कि सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने हो वह अपने स्वविवेक से कार्य कर सकते हैं.
पढ़ें- झालावाड़: एक ही परिवार के 3 लोग पाए गए Corona Positive, पति-पत्नी और भांजा हुआ संक्रमित
साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी को परेशानी नहीं हो इस पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए. पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीणा ने अकलेरा व्रत सर्किल में लॉक डाउन के मध्य नजर उठाया गए आवश्यक कदम को लेकर पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी. इस दौरान अकलेरा थाना अधिकारी अनिल पांडे, भालता थानाधिकारी चंद्रभान सिंह, सदर थाना अधिकारी संजय मीणा भी मौजूद रहे.
एक स्थान पर भीड़भाड़ नहीं करें-
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झालावाड़ कोरोना वायरस से अब अछूता नहीं रहा. झालावाड़ जिला भी अब वायरस की चपेट में आ चुका है. झालावाड़ में कोरोना वायरस के एक साथ तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये तीनों लोग झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले हैं.
झालावाड़ में एक ही परिवार के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव-
बता दें कि तीनों पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं. जिनमें पति-पत्नी और उनका भांजा संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव केस मिलने के बाद से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के मध्यप्रदेश राजस्थान सरदी बॉर्डर पर एक दिवसीय दौरे पर पुलिस प्रशासन ने सभी चेकप्वाइंट चेक किए. साथ ही सतर्कता की हिदायत देते हुए सख्त दिशा-निर्देश दिए. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने अब कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर रहने के दिशा निर्देश दिए.