झालावाड़. जिले के चौमेहला में स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्टाफ की कमी और मौजूदा स्टाफ के बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहने से गुस्साए छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्रों के साथ मिलकर सोमवार को कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. मामले में रोष जाहिर करते हुए काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में पहले से ही स्टाफ की खासी कमी चल रही है. जो स्टाफ यहां पर है, वो भी बगैर सूचना के अनुपस्थित है. जिससे छात्रों की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है. उन्होंने पूरे स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के स्टाफ के कर्मचारी बगैर कॉलेज में अपनी अनुपस्थिति दिए ही हाजिरी रजिस्टर में सिग्नेचर करके चले जाते हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
पढ़ें: Jhalawar College Students Protest: वानिकी महाविद्यालय के छात्रों ने मेनगेट पर जड़ा ताला
छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में छात्रों ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा. छात्रसंघ अध्यक्ष के मेन गेट पर ताला जड़ने के बाद भी फिलहाल अभी तक प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें कि राज्य सरकार ने जिले में उपखंड स्तर पर राजकीय महाविद्यालय खोले हैं. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी महाविद्यालय में जहां प्राचार्य सहित शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो सकी है. वहीं शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई भी लगातार बाधित हो रही है.